बी टाउन किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें कि इन दिनों शाहरुख की मूवी ‘जवान’ चर्चा में है। अब फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार फिल्म रिलीज से पहले ही हिट हो गई है। दरअसल जवान के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने मोटी रकम अदा कर खरीद लिए हैं। वैसे बता दें कि यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं फिल्म जवान को हिंदी, तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार जवान के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ में खरीदे हैं।
जवान में शाहरुख का जबरदस्त अवतार दिखेगा
बता दें कि जवान फिल्म का निर्देशन साउथ फिल्ममेकर एटली द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान एक अलग अंदाज में दिखेंगे। वैसे शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े परदे में वापसी कर रहें हैं। लिहाजा उनके फैंस उनकी फिल्मों को लेकर बेताब हैं। शाहरुख अपने फैंस को निराश भी नहीं करेंगे। अगले साल यानि 2023 में वे बॉक्स आॅफिस के किंग रहेंगे। बता दें कि 2023 में शाहरुख खान की तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।