India News (इंडिया न्यूज़), Dimple Kapadia and Rajesh Khanna Wedding: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रह चुकी डिंपल कपाड़िया सिर्फ 15 साल की थीं, जब उन्होंने उस समय के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना से शादी की थी। उस समय, राजेश, डिंपल से दोगुनी उम्र के थे। अपनी शादी के दौरान राजेश अपने करियर के पीक पर थे। दोनों की दो बेटियां है रिंकी और ट्विंकल। शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अपने रास्ते को अलग कर लिया। डिंपल ने अकेले दोनों बेटियों की परवरिश की। बता दें की डिंपल और राजेश अलग तो हो गए थे, लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। इसके साथ ही अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना संग अपनी शादी को ‘ट्रॉमैटिक’ बताया था।

  • ‘वो शादी मेरे लिए बहुत ट्रॉमैटिक थी’
  • डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी

Anushka Sharma ने 6 महीने बाद अपने बेटे Akaay की पहली फोटो की शेयर, पॉप्सिकल्स का मजा लेते दिखा परिवार

‘वो शादी मेरे लिए बहुत ट्रॉमैटिक थी’

अपने इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि मैं और राजेश, दोनों ही बहुत अलग किस्म के इंसान थे। मैं बहुत छोटी और यंग थी, ये समझ पाने के लिए कि इस आदमी को हुआ क्या है। एक्ट्रेस ने कहा, “जो शख्स सुपरस्टार रहा, उसका करियर गड्ढे में क्यों जा रहा है। मैं स्टार्स वगैराह के बारे में तो नहीं जानती और न ही मानती, पर मेरे लिए राजेश को उस समय समझ पाना मुश्किल हो रहा था।” डिंपल ने बताया, “मेरे लिए राजेश संग गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा था। वो शादी मेरे लिए बहुत ट्रॉमैटिक थी। राजेश अपने करियर के पीक पर थे, जब उन्होंने मेरे से शादी रचाई थी।”

ढीले कुर्ते में एक-एक कदम फूंक कर रखती दिखीं प्रेग्नेंट Deepika Padukone, फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी

इतनी ही नहीं एक्ट्रेस ने उस समय अपनी शादी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया की “शादी के बाद उनका करियर डूबने लगा। और इस बात को वो एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने मेरे साथ अपनी शादी भी बर्बाद कर ली।” बता दें की डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की शादी मार्च 1973 मे हुई थी जिस दौरान एक्ट्रेस महस 16 साल की थी। दोनों की मुलाक़ात शादी से एक महीने पहले ही हुई थी और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हालाँकि, शादी के 9 साल बाद डिंपल और राजेश 1982 में अलग हो गए।

सोभिता से सगाई के बाद नागा चैतन्य पर भड़के पहली पत्नी Samantha के फैंस, इस तस्वीर पर मचा घमासान