इंडिया न्यूज़, Bollywoood News: 
90 दशक में रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ को लोग आज भी बडेÞ उत्साह के साथ देखते हैं। बता दें कि इस सीरियल में के हर किरदार के साथ लोगो का विशेष जुड़ाव है। शो में राम और सीता का किरदार करने वाले कलाकारों के प्रति तो लोग विशेष श्रद्धाभाव रखते हैं। ऐसे में इस सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया टोपीवाला रविवार सुबह सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट करने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

Dipika Chikhlia Viral Post

बता दें कि इन फोटो में दीपिका व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट, गले में टाई और स्नीकर्स में दिखाई दे रही हैं। फोटोज को देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि किसी पार्टी की हैं, जिसकी थीम इसी तरह की रखी गई थी। क्योंकि दीपिका के साथ उनकी सहेलियां भी उनके जैसी ही ड्रेस में दिख रही हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर आई दीपिका चिखलिया

deepika-pic

दीपिका की फोटो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए दीपिका जी, हमने आपको देवी का दर्जा दिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मां सिया ये कौनसा रूप ले लिया आपने।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘दीपिका जी ये उम्मीद नहीं थी आपसे।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘ये आपका कौनसा अवतार है। सॉरी देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा।’ वहीं कुछ यूजर्स ने दीपिका के हाथ में नजर आ रहे गिलास को लेकर भी सवाल उठाया है। मसलन एक यूजर ने लिखा है, ‘मां ये आपने हाथ में कौनसी ड्रिंक ले रखी है।’

ट्रोल होने के बाद दीपिका ने यह पोस्ट डिलीट कर दी

बता दें कि सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद दीपिका के अकाउंट से यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका की शादी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टॉप्स कॉस्मेटिक्स के मालिक हेमंत टोपीवाला से हुई है। कपल की दो बेटियां हैं, जिनका नाम निधि और जूही टोपीवाला है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube