Discovery Of Disease
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के वैज्ञानिकों ने बाजरे की फसल में क्लेबसिएला एरोजेंस नामक बीमारी की खोज की है। अब तक विश्व स्तर पर इस तरह की बाजरे की किसी बीमारी की खोज नहीं की गई है। वैज्ञानिकों ने इस रोग के प्रबंधन के कार्य शुरू कर दिए हैं व जल्द से जल्द आनुवांशिक स्तर पर प्रतिरोध स्त्रोत को खोजने की कोशिश करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे जल्द ही इस दिशा में भी कामयाब होंगे।
अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी (APS) पौधों की बीमारियों के अध्ययन के लिए सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संगठनों में से एक है जो विशेषत: पौधों की बीमारियों पर विश्व स्तरीय प्रकाशन करती है। पौधों में नई बीमारी को मान्यता देने वाली अमेरिकन फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी (APS), यूएस द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित जर्नल प्लांट डिसीज में वैज्ञानिकों की इस नई बीमारी की रिपोर्ट को प्रथम शोध रिपोर्ट के रूप में जर्नल में स्वीकार कर मान्यता दी है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बाजरा में स्टेम रोट बीमारी पर शोध रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्था ने मान्यता प्रदान करते हुए अपने जर्नल में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्वविद्यालय ने पहली बार खरीफ-2018 में बाजरे में नई तरह की बीमारी दिखाई देने पर वैज्ञानिकों ने तत्परता से काम किया। 3 साल की कठोर मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने इस बीमारी की खोज की है। वर्तमान समय में राज्य के सभी बाजरा उत्पादक जिलों जिसमें मुख्यत: हिसार, भिवानी और रेवाड़ी के खेतों में यह बीमारी 70 प्रतिशत तक देखने को मिली है।
India News (इंडिया न्यूज),Devi Ahilya Vishwavidyalaya: MP सरकार के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने…
Reality of Tangtoda Sadhu: कौन होते हैं ये तंगतोड़ा साधु अखाड़ें में देनी पड़ती है…
इनमें से एक की पहचान संदिग्ध पाई गई। बाकी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC student protest: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर निगम के आउटसोर्स कर्मचारीयों के…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व…