इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड की बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक दिशा पटानी का आज जन्मदिन है। बता दें कि 13 जून 1992 में बरेली में जन्मी दिशा इस साल 30 की हो जाएगीं। वैसे दिशा अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड वीडियोज और फोटो फैंस के साथ साझा किया करती हैं।
पढ़ाई छोड़ 500 रुपये लेकर एक्ट्रेस पहुंची थीं मुंबई
उनके पिता पुलिस आॅफिसर हैं और उनकी बहन एक आर्मी अफसर हैं. दिशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक की पढ़ाई की है। ऐसे में दिशा भी पायलट बनना चाहती थी। लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई करने के दौरान दिशा ने मॉडलिंग शुरू की थी। कॉलेज के फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया था। इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया।
मिस लखनऊ बनने के बाद दिशा पैंटालून मॉडल में फर्स्ट रनरअप रहीं। 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया जिसमें वो फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं अपने एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया था कि वो मुंबई बस 500 रुपये लेकर आई थीं। उन्होंने कहा कि मैं अपने घर से केवल 500 रुपये लेकर चली थी। मैंने मुंबई के एक कॉन्टेस्ट में भाग लिया और मुझे आॅडिशन के फोन आने लगे थे।
एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू
साल 2015 में कैडबरी डेयरी मिल्क के एक एड से करियर की शुरूआत करने वाली दिशा पाटनी ने तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सफर की शुरूआत की। दिशा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू 2016 में आई एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।
साल 2018 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा की फिल्म ‘बागी 2’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म सुपरहिट थी। साल 2019 में दिशा पाटनी सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आई थीं। इसके बाद दिशा की फिल्म ‘मलंग’ रिलीज हुई। फिल्म में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था। 2021 में सलमान खान के साथ ही दिशा की अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ आई थी।
दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं
आपको बता दें कि दिशा पटानी लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। उनसे पहले दिशा टीवी एक्टर पार्थ समथान को डेट कर रही थीं। दोनों करीब 1 साल से ज्यादा एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे, हालांकि, तब दिशा इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं, तब पार्थ की पॉपुलैरिटी टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा थी। वहीं दिशा जल्द ही जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाली हैं। इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में भी अहम किरदार निभाएंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने खरीदी बीएमडब्ल्यू, जानें कार का प्राइस और खासियत
ये भी पढ़े : राखी सावंत पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़े : टिक टॉक स्टार कूपर नोरिएगा का 19 साल की उम्र में निधन, कार पार्किंग में मिला शव