इंडिया न्यूज़, OTT News:

युवा पीढ़ी में देशभक्ति के जज्बे को कायम रखने के लिए सिनेमा का भी बड़ा योगदान होता है। वैसे आज के यूथ में अपने देश के प्रति देशभक्ति का भावना देखने को मिलती है। वहीं आजकल जवानों पर बनी बायोपिक और वेब सीरीज भी इसमें अहम भूमिका निभाा रही है। अब इसी कड़ी में देश के सैनिकों पर बनी एक और वेब सीरीज ‘शूरवीर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

इस वेब सीरीज की कहानी इंडियन आर्मी, एयरफोर्स के जवानों की कड़ी ट्रेनिंग पर आधारित है। ट्रेलर में मकरंद देशपांडे, मनीष चौधरी, रेजिना कैसेंड्रा, अरमान रल्हन, आदिल खान, अभिषेक साहा, अंजलि बरोट, कुलदीप सरीन, आरिफ जकारिया, फैसल राशिद, साहिल मेहता और शिव्या पठानी नजर आ रहे हैं।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्रेलर का वीडियो शेयर किया

इसके आग बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्वीट कर ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्पेशल फोर्स वक्त पर नहीं पहुंच सकी इस कारण 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर एक्शन लेते हुए मकरंद देशपांडे का किरदार एयरफोर्स के आॅफिसर से कहता है कि एक ऐसी यूनिट तैयार करो, जिसमें एक भी जवान को उन्हें खोना न पड़े।

ऐसा आदेश मिलते ही आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को मिलाकर एक यूनिट तैयार की जाती है। इस यूनिट को कड़ी ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है। इसके आगे ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे जब भारत पर अटैक होता है, तो ये टीम दुश्मनों से लोहा लेती है।

‘शूरवीर’ रिलीज डेट

आपको बता दें कि कि ‘शूरवीर’ के बारे में बात करते हुए इसके क्रिएटर समर खान कहते हैं कि शूरवीर को एक इंटेंस ड्रामा आॅफ एक्शन और इमोशन्स प्रजेंट करने के विचार के साथ देखा गया। इस शो में ऐसे किरदार हैं जिनका एक इमोशनल ऐंगल भी है, मुझे लगता है कि इमोशन हमारे सशस्त्र बलों का एक बहुत ही स्पेशल पार्ट है, हमारा सपना एक ऐसा शो क्रिएट करने का है, जो देश की तीनों ताकतों को एकसाथ लाता है।

जगरनॉट प्रोडक्शंस से निर्मित इस शो को समर खान ने क्रिएट किया है। वहीं इसका निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। देशभक्ति और एक्शन के डबल डोज से भरपूर इस वेब सीरीज को 15 जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ‘वांटेड गर्ल’ की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैन्स ने पूछा- आप पहले ही प्यारी थी?

ये भी पढ़े : लेटेस्ट फोटो में अदनान सामी का दिखा शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फोटो देख लोग बोले- तुम आखिर हो कौन?

ये भी पढ़े : मिर्जापुर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीर, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube