इंडिया न्यूज, मुंबई:
Diwali 2021: बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) जहां लंबे वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बंगाली अदाकारा नुसरत जहां ने दिवाली के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। नुसरत जहां ने फैंस को अपने बेटे का क्यूट चेहरा दिखाया। नुसरत जहां के बेटे की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। इस तस्वीर में नुसरत जहां अपने बेटे को निहारती दिख रही हैं। वो जितने प्यार से बेटे को देख रही हैं, उससे पता चलता है वो अपने बेटे को गोद में लेने के बाद कितनी खुश थीं।
(Diwali 2021) सभी इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं
नुसरत जहां के बेटे की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया है। सभी इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं। बताते चलें कि नुसरत जब से मां बनी हैं फैंस उनसे बच्चे का चेहरा दिखाने की जिद कर रहे थे। उनके हर पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने बेटे की झलक दिखाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। ऐसे में दिवाली के इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने चाहने वालों के लिए इस दिन को और खास बना दिया। इस तस्वीर के साथ नुसरत ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी तरफ से आपको हैप्पी दिवाली’।
Read More: Sooryavanshi Box Office फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास