इंडिया न्यूज, अंबाला:
Do this asana for good blood pressure and height : प्रतिदिन योग करने के फायदे से इनकार नहीं किया जा सकता। ये शरीर की क्षमता और लचीलापन भी बढ़ता है। इसके लिए किसी भी बड़े योगाभ्यास को करने से पहले सूक्ष्म अभ्यासों को करना बहुत जरूरी है। आज योग प्रशिक्षिका सविता यादव ने न्यूज18 के लाइव योगा सेशन में आसान व्यायाम के जरिए खुद की सेहत का ख्याल रखना सिखाया।उन्होंने ये भी ध्यान रखने के लिए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के दौरान बाहर बैठ कर योग नहीं करना है और अस्थमा के मरीजों को अपना खास ख्याल रखना है।
Read Also : How to Make Hair Grow Longer बालों को लम्बा कैसे करें
आइए, जानते हैं कि शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आप किन छोटे-छोटे अभ्यासों को कर सकते हैं। साथ ही जानिए और कपालभाति करने का सही तरीका। सबसे पहले थोड़ी देर श्वास-प्रश्वास का अभ्यास करें और ध्यान लगाएं व मन को शांत करें। इसके बाद कुछ सूक्ष्म अभ्यासों के जरिए शरीर को तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले योगा मैट पर सुखासन में बैठ जाएं। अगर आप इस तरह नहीं बैठ पाते तो आप अपने पैर आगे की ओर फैला सकते हैं। ध्यान रहे कि इस दौरान आसन गद्देदार नहीं होना चाहिए। इसके बाद ताड़ासन करें।
इससे बॉडी एलाइनमेंट सुधरती है। इसके अलावा इसे करने से बच्चों का कद भी बढ़ता है और शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है। इसमें हाथों को मिलाते हुए ऊपर की ओर ले जाएं और शरीर के ऊपरी हिस्से पर खिचाव बनाएं और 20 तक गिनें। अब इसी आसन में रहते हुए बिना घुटनें मोड़े अपने शरीर को दायीं और बायीं ओर मोड़ें। इसके बाद अपने हाथों को पंखों की तरह फैलाएं और दायें हाथ को बायीं ओर ले जाएं और बायें हाथ को दायीं ओर। इस दौरान श्वास-प्रश्वास का विशेष ध्यान रखें।
सबसे पहले थोड़ी देर पद्मासन या सुखासन में बैठ कर श्वास-प्रश्वास का अभ्यास करें और ध्यान लगाएं व मन को शांत करें। कमर और गर्दन को सीधा रखें। इसके बाद कपालभाति क्रिया करें। कपालभाति से पहले गहरी लंबी सांस लें। इस दौरान पेट को अंदर की ओर करें और सांस छोड़ते समय पेट को बाहर की तरफ करें। धीमी गति से इसका अभ्यास करें। ऐसा श्वास-प्रश्वास के प्रति सजगता के लिए करना चाहिए।
कपालभाति बहुत ऊजार्वान उच्च उदर श्वास व्यायाम है। कपाल अर्थात मस्तिष्क और भाति यानी स्वच्छता अर्थात ह्यकपालभातिह्ण वह प्राणायाम है जिससे मस्तिष्क स्वच्छ होता है और इस स्थिति में मस्तिष्क की कार्यप्रणाली सुचारु रूप से संचालित होती है। वैसे इस प्राणायाम के अन्य लाभ भी हैं। लीवर, किडनी और गैस की समस्या के लिए बहुत लाभ कारी है। कपालभाति प्राणायाम करने के लिए रीढ़ को सीधा रखते हुए किसी भी ध्यानात्मक आसन, सुखासन या फिर कुर्सी पर बैठें। इसके बाद तेजी से नाक के दोनों छिद्रों से सांस को यथासंभव बाहर फेंकें। साथ ही पेट को भी यथासंभव अंदर की ओर संकुचित करें।
Do this asana for good blood pressure and height
Read Also : How To Treat Cough खांसी का इलाज कैसे करें
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…