India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओट 3 अपने आए दिन के नए ड्रामा की वजह से खबरों में बना हुआ है। वही यूट्यूबर अरमान मलिक अपने दोनों पत्नियों पायल मालिक और कृतिका मलिक के साथ शो में दिखाई दिए हैं। वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने जहां घर वालों की क्लास लगाई तो वही कपल्स काउंसलर एकता ब्रह्मदत्त से अरमान पायल और कृतिका के रिश्ते पर उनकी राय मांगी। इस दौरान कपल काउंसलर ने दावा किया की पायल अरमान मलिक के साथ सिर्फ मजबूरी में रह रही है।
T20 World Cup जीतने के बाद किससे बतियाते दिखे Hardik Pandya, फोटो वायरल -IndiaNews
कपल काउंसलर से अनिल सवाल पूछते हैं कि क्या अरमान पायल और कृतिका साथ में खुश है। जिस पर उन्होंने जवाब दिया खुश तो नहीं है वह समझौता पर आ गए हैं। तीनों ने एक म्युचुअल एग्रीमेंट बना लिया है कि यही बेहतर तरीका है जीतने का। क्योंकि जनता भी हमारे साथ है और फॉलोअर्स भी है लोगों के लिए सिचुएशन बेहद यूनिक है। एक इंटरेस्ट बना रहता है क्योंकि लोगों ने कभी नहीं देखा है इस तरह तीनों को आसानी से अपना रिश्ता साझा करते हुए कहीं ना कहीं उन्हें समझ आ गया कि उनके लिए फायदे का काम है।
फेमस बिग बॉस ओटीटी शो के होस्ट ने एकता से पूछा उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अरमान और पायल का रिश्ता एक समझौता है। जिस पर कपल काउंसिलर ने जवाब दिया की उनकी जो बैक हिस्ट्री है पायल जिस तरह बाते शेयर करती है बहुत बार उनकी आंखों में आंसू आ जाते है, जो हमने देखे हैं। इस एपीसोड में जब इस बारे में बात करती है कोई नेचुरल है कि उन्होंने बहुत आसानी से तो इसे कबूल नहीं किया है।
Kalki 2898 AD में हुमहू ने प्रभास को कहा ‘डार्लिंग’, दीपिका के लिए भी कही ये बात -IndiaNews
इसके साथ उन्होंने आगे कहा पायल ने काफी कोशिश की है कि वैसे इससे बाहर निकल सके लेकिन वह नहीं कर पाई है। वह अपने पेरेंट्स से घर भी नहीं जा सकती तो उनको पता है कि शायद यही तरीका है। जिसे वह अरमान को अपने साथ रख सकती है। क्योंकि वह अरमान को खोना नहीं चाहती। पायल ने यह भी शो में बताया था कि अरमान जो कुछ कमाते हैं वह उन्हें दे देते हैं। तो ऐसे फाइनेंशियल सिक्योरिटी उन्हें कहीं नहीं मिलेगी इसलिए वह उसके साथ रिश्ते में रहना चाहती है।
चोरी छिपे इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते है Saif Ali Khan? इन सितारों पर रखते है नजर -IndiaNews
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुल 9 सीटों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार के गया जिले के इमामगंज और…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…
India after Mahabharata War: महाभारत से एक बात सीखी जा सकती है कि बातचीत से…