नई दिल्ली। सोमवार को राहुल गांधी कड़कड़ाती ठंड में सिंगल व्हाइट टी- शर्ट में समाधि स्थल पहुंचे। दिल्ली सहित उत्तर भारत में इस समय न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में केवल एक टी-शर्ट पहन राहुल गांधी ने सबको हैरानी में डाल दिया है। अब तो यूजर्स ने भी राहुल गांधी से इसका राज पूछना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी का ठंड में टी-शर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। अब तक लाखों यूजर्स ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी है। कोई उनसे इसका राज जानना चाह रहा है, तो बहुतों ने राहुल गांधी की इस त्याग की सराहना की है । लोगों ने यहां तक कहा है कि यार इस बंदे को एक बार तो पीएम बनाना बनता है। इस तरह की हजारों प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।
तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा यह मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक फिटनेस की शक्ति है। ध्यान और फिटनेस के कारण हमारे शरीर पर बहुत ज्यादा ठंड का असर नहीं पड़ता।
एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के ऋतिक रोशन, विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ को बाहर कर राहुल गांधी को भारत का फिटनेस आइकन बना देना चाहिए। राहुल गांधी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कितना सहज हैं।
हालांकि राहुल गांधी से उनके टी-शर्ट को लेकर इससे पहले पूछा जा चुका है कि उन्हें ठंड क्यों नही लगती? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, आप ये सवाल किसानों, छात्रों और देश के मजदूरों से क्यों नहीं करते। बता दें कि राहुल गांधी ने जब से यात्रा शुरू की ही वह एक व्हाइट टी-शर्ट में ही नजर आ रहें हैं।