Punjab Will Become A Model State In the Health sector : Dr. Raj Kumar Verka
कर्मचारियों से समर्पण, ईमानदारी और दृढ़ता से काम करने की अपील
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के डॉक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री Dr. Raj Kumar Verka ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पंजाब को एक मॉडल राज्य बनाने का ऐलान किया है। डॉक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद गुरुवार को स्थानीय पंजाब भवन में विभाग की पहली मीटिंग को संबोधन करते हुए डॉ. वेरका ने कहा कि राज्य में एक ऐसा सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा जो न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में से भी सबसे बढ़िया और मिसाली होगा। किसी भी समाज के लिए दवा और पढ़ाई को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य में बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के काम को आगे बढ़ाने की हर कोशिश करेंगे जिससे राज्य के लोगों को वाजिब दरों पर सरकारी अस्पतालों में इलाज की सहूलतें प्राप्त हो सकें।
कोरोना काल में दी सेवाओं के लिए चिकित्सकों की सराहना (Dr. Raj Kumar Verka)
कोरोना काल के दौरान राज्य के सरकारी डॉक्टरों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना करते हुए डॉ. वेरका ने कहा कि लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सभी कमजोरियां दूर करने के लिए प्रत्येक को समर्पण, ईमानदारी और दृढ़ता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊँचा करके हमें प्रायवेट अस्पतालों के मुकाबले सरकारी अस्पतालों में लोगों का विश्वास बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रहे सभी प्रोजेक्टों को अमल में लाने के लिए हर कोशिश करेंगे।
हर रोज हो रहे 35 हजार कोविड टेस्ट (Dr. Raj Kumar Verka)
इससे पहले डॉ. वेरका को विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि इस समय तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अलावा 4 और विभागों में वीआरडीएल टेस्टिंग लैब हैं। इनमें आरटीपीसीआर टेस्ट प्रति दिन 35 हजार तक किए गए हैं। अब तक 97 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। कोविड मरीजों के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 4 आईसोलेशन वार्ड, 358 कोविड वेंटिलेटर, 67 गैर कोविड वेंटिलेटर हैं।
ये रहे मौजूद (Dr. Raj Kumar Verka)
इससे पहले डॉक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग के प्रिंसिपल सचिव अलोक शेखर ने डॉ. वेरका का स्वागत किया और विभाग के बारे संक्षिप्त जानकारी दी। इस मौके पर अन्यों के अलावा अतिरिक्त सचिव राहुल गुप्ता, वाइस चांसलर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी डॉ. राज बहादुर, वाइस चांसलर गुरु रविदास यूनिवर्सिटी डॉ. बीके शर्मा, संयुक्त डायरेक्टर डॉ. एडी अग्रवाल और डॉ. पुनीत गिरधर, चेयरमैन मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग आयुर्वेदिक, होम्योपैथी काउंसिल, प्रिंसीपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सरकारी मेडिकल डेंटल आयुर्वैदिक कॉलेज उपस्थित थे।