DRDO Posts Recruitment
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
DRDO Posts Recruitment रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है । गैस टरबाइन रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट जीटीआरई बेंगलुरु,डीआरडीओ ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप के 7 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें है । पात्र उम्मीदवार संबंधित डीआरडीओ की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण DRDO Posts Recruitment
इस भर्ती के माध्यम से जूनियर रिसर्च फैलोशिप के कुल 7 पदों पर भर्तियां होंगी। जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 2 पद,एरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए 2 पद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के लिए 1 पद और कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ आईटी/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डाटा साइंस के लिए 1 पद शामिल किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही वैलिड गेट स्कोर होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदक की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वैकेंसी से जुड़ी अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट 21 फरवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
DRDO Posts Recruitment
Connect With Us: Twitter Facebook