India News(इंडिया न्यूज),DRDO Recruitment 2024: देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में एक DRDO ने अपने कुछ पदों पर भर्तिया निकाली है। जिसमें डीआरडीओ में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बल्ले-बल्ले होने वाली है। जहां रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विभिन्न ट्रेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्निशियन अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। जारी निर्देश की माने तो जारी विज्ञापन (सं.ASL/HRDG/2024/APPR/01) के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 15 पदों, टेक्निशियन (Diploma) अप्रेंटिस के 10 पदों और ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस के 65 पदों समेत कुल 90 पदों पर भर्ती होनी है।
इसके साथ ही इस भर्ती के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि, इन पदों पर भर्तियों के लिए आखिर योग्यता क्या है। जिसके बाद डीआरडीओ द्वारा जारी अप्रेंटिशिप भर्ती विज्ञापन के अनुसार ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। इसके साथ ही टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को इन ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए। वहीं, ट्रेड (आइटीआइ) अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को फिटर / इलेक्ट्रिशियन / इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक / टर्नर / COPA / मशीनिस्ट ट्रेड में आइटीआइ किया होना चाहिए।
वहीं बात करें आवेदन करने की तो ऐसे में जो उम्मीदवार DRDO में ग्रेजुएट, टेक्निशियन और ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, drdo.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, जिसके लिए अप्लीकेशन फॉर्म विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए पते पर 15 दिनों के भीतर (8 मार्च तक) जमा कराना होगा।
ये भी पढ़े:-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…