इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dress Shopping Tips: महिलाओं को आफिस, घर, पार्टी में जाने के लिए हर समय अलग-अलग डेस पहनने का शौक रहता है। एक दिन में कम-कम महिलाएं दो से तीन जोड़ी ड्रेस बदलती हैं। लेकिन वही ड्रेस फैब्रिक, फिटिंग, ट्रेंड और लुक्स के हिसाब से ड्रेस नहीं हो तो किसी पार्टी आदि में पहनने का मन भी नहीं करता है। इसलिए घर के बड़ों का कहना होता है कि जो भी चीज खरीदो उसे सौ बार देख कर खरीदनी चाहिए। हम आपको यहां ये बताना चाहते हैं कि अगर आप भी कोई ड्रेस को पसंद करते हैं तो अपने बॉडी शेप और (face cut) फेस कट के हिसाब से ड्रेस को चुने। आइए जानते हैं कौन से फेस में कौन से कट की ड्रेस सही लगेगी। (face cut and how to choose neckline)
जिन महिलाओं का (long face) लंबा चेहरा होता है उनमें जॉ-लाइन तो दिखती ही है। ऐसी से फेस कट वाली यंग वुमन ड्रेस लेने के दौरान बोटनैक, काव्ल नेक, सबरीना (boatneck, cowl neck, sabrina) और पोर्ट्रेट जैसे नेकलाइन चुन सकती हैं। इन सारी नैकलाइन में बॉडी अच्छी दिखेगी और ड्रेस फेस कट को भी कॉम्प्लीमेंट करेगी।
जिनकी जॉ-लाइन शार्प (jaw-line sharp) होती है और चेहरे पर थोड़ा सा भी फैट नहीं होता है, उनके फेस कट को एंगुलर फेस कट कहा जाता है। ऐसी महिलाओं को अपने लिए ड्रेस चुनते समय डीप सबरीना, स्वीटहार्ट, काव्ल नैक और स्कूप जैसी नैक शेप में बनी ड्रेस लेनी चाहिए। उनके फेस के हिसाब से ये ड्रेस उनपर फबेंगे। डीप सबरीना ब्रॉड नैक होता है, जबकि काव्ल नैक में गला पूरी तरह बंद होता है।
जिन महिलाओं का फेस कट (round face) गोल और भरा-भरा हो, वे राउंड नैक की केटेगरी में आएंगी। उनके लिए स्वीटहार्ट, एंपायर, वी नैक, क्वीन एनी जैसे नैक शेप अच्छे माने जाते हैं। जिनकी गर्दन ज्यादा लंबी न हो, वे भी इन नैकलाइन को चुनकर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।
Dress Shopping Tips
READ ALSO: Home Beauty Care With Lal Chandan: लाल चंदन से चेहरे पर लाएं निखार
READ ALSO : Tips of Avoid Panic : घबराहट से निजात पाने के उपाय साथ ही रखे सावधानियां
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…