इंडिया न्यूज, तरनतारन:

जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ अवैध गतिविधियां जारी रखने के लिए पाकिस्तान पंजाब से सटी सीमा पर लगातार प्रयास कर रहा है। यह प्रयास ड्रोन की सहायता से हो रहे हैं। गत दिनों ड्रोन के माध्यम से प्रदेश में पाकिस्तान की सीएम से हथियारों और हेरोइन की खेप फेंकी जा चुकी है जिसे पंजाब पुलिस व बीएसएफ के जवान बरामद कर चुके हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर ऐसी ही नापाक हरकत की गई। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात पाकिस्तान की तरफ से  एक ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। यह रात लगभग 11.54 के आसपास भारतीय सीएम में घुसा। जैसे ही यह सीमा में घुसा अलर्ट बैठे बीएसएफ के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसपर गोलियां बरसाई। जिसके बाद वह ओझल हो गया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जो सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रहा।

अमरकोट एरिया में हुई घुसपैठ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरकोट इलाके में आती बीओपी मंगली पर तैनात 103 बटालियन के जवानों ने यह अवैध गतिविधि देखी। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार रात को जवानों ने अचानक ड्रोन की आवाज सुनी। जब नाइट विजन कैमरे से देखा तो ड्रोन तेजी से भारीय सीमा में घुस रहा था। इसपर जवानों ने 34 राउंड फायरिंग की। एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि पुलिस बीएसएफ को पूरा सहयोग दे रही है। क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी।