राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने 26 और 27 जुलाई की मध्यरात्रि को एक ड्रोन की आवाजाही देखी। ड्रोन को श्री गंगानगर जिले के घरसाना सेक्टर के पास चलते हुए पाया गया। पेट्रोलिंग टीम ने ड्रोन की तरफ कई राउंड फायरिंग की। वहीं ड्रोन से संबंधित जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साझा की गई थी। जिसके बाद एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।