Drugs Case, Dispute between NCB and Maharashtra government
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
मुंबई में ड्रग्स केस केस की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और महाराष्ट्र सरकार में खींचतान बढ़ रही है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede पर कई आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक ने वानखेड़े के कथित तौर पर दुबई जाने के संबंध में कुछ ‘सबूत’ पेश किए थे। इस पर समीर वानखेड़े मीडियो से रुबरु हुए और नवाब मलिक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो (नवाब मलिक) जिस दुबई की बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है। मैं दुबई की बात और जबरन वसूली जैसे शब्दों से पूरी असहमत हूं। मैं मालदीव अपने परिवार के साथ सरकार से अनुमति लेकर गया था।’
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं लेकिन वो एक बड़े मंत्री हैं। इसलिए वह मुझे देश की सेवा करने के लिए जेल में डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं।’ अपनी तस्वीरों को लेकर एनसीबी अधिकारी ने कहा कि जो तस्वीर नवाब मलिक ने जारी की है, ये मुंबई की है। 10 तारीख को मैं ड्यूटी पर था। रिया केस की जांच कर रहा था, सबकुछ आॅन रिकॉर्ड पर है। नवाब मलिक ने वसूली का झूठा आरोप लगाया। मैं जेल जाने से नहीं डरता। मेरे ऊपर निजी हमले हो रहे हैं। मेरी बहन की जासूसी की जा रही है। मेरे खिलाफ घिनौने आरोप लगाये गए हैं।
एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक ने Sameer Wankhede पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ लोगों को जानबूझकर झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई। कोरोना महामारी के दौरान पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव में थी। अधिकारी और उनका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इसे समीर वानखेड़े को स्पष्ट करना होगा। हमें पता है कि मालदीव और दुबई में ये सब जबरन वसूली हुई थी और मैं जल्द वो तस्वीरें जारी करूंगा।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…