खन्ना के डीएसपी के बिगडे बोल, किसानों को सरेआम दी धमकी
तेजिन्दर आर्टिस्ट, खन्ना:
खन्ना में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह और सदर थाना के एसएचओ हेमंत कुमार ने भाजपा नेताओं को बचाते हुए किसानों को धक्के मारे ओर डीएसपी ने भाजपा का विरोध कर रहे किसानों को धमकी देते हुए कहा-अपनी औकात च रहो, तुसीं देखेओ तुहानू ठोकदा किवें आ…। बता दें जहां पंजाब सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है और हर फ्रंट पर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी तथा पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के हक में है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही कुछ नुमाइंदे खाकी वर्दी में किसानों को धमकाते हुए बदमाशी कर रहे हैं।
मोगा में सुखबीर बादल की रैली के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज, राजपुरा में किसानों को एसएचओ द्वारा धमकाने की घटनाएं अभी शांत नहीं हुई थी कि खन्ना में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह द्वारा किसानों पर धमकियां दी गई और जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है व हर न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो रही है। जिसमें डीएसपी किसानों को धमकियां देते हुए कह रहे हैं कि अपनी औकात च रहो, तुसीं देखेओ तुहानू ठोकदा किवें आ…।
यह बदमाशी भी किसानों के विरोध से भाजपा नेताओं को बचाने के लिए की गई। भाजपा नेताओं को बचाने के लिए डीएसपी राजन परमिंदर सिंह तथा एसएचओ हेमंत कुमार ने किसानों को धक्के भी मारे। इसकी वीडियो भी वायरल हो गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेताओं ने खन्ना के लिबड़ा स्थित बलदेव ढाबा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम रखा था। भाजपा नेताओं की रक्षा के लिए डीएसपी राजन परमिंदर सिंह, एसएचओ इंस्पेक्टर हेमंत कुमार खुद पुलिस फोर्स लेकर वहां मौजूद थे। इसी बीच किसान वहां विरोध करने पहुंचे तो ढाबे के बाहर ही पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया।
किसान जब नारेबाजी कर रहे थे तो डीएसपी राजन परमिंदर सिंह ने युवा किसान नेता परविंदर सिंह इकोलाहा से इतनी बदतमीजी की कि कुछ शब्द बयां भी नहीं किए जा सकते। डीएसपी बोले कि तुसीं औकात च रहो…। तुहानू देखेओ मैं ठोकदा किवें आ….। तुहानू मेरा पता नी, मेरे बारे पता कर लो पहलां…। ऐसी धमकियां किसानों को दी गईं। किसान नेता एवं बुजुर्ग राजिंदर सिंह बैनीपाल से भी तू-तू करते हुए डीएसपी ने धमकी दी। खाकी के अहंकार में डीएसपी इतना अंधा था कि पास खड़ी एक नौजवान युवती जो लंबे समय से किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है की भी परवाह नहीं की गई। डीएसपी ने सरेआम ललकारते हुए कहा कि आओ अब देखूं कि कौन गाड़ियों को रोकता है। धमकाने के बाद सभी भाजपा नेताओं को ढाबे से निकाला गया।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…