DSP of MP Police Brought Dulhania on Cycle
इंडिया न्यूज़, भोपाल। स्टेटस सिंबल एमपी पुलिस के डीएसपी साइकिल पर लाया दुल्हनियां, सादगी भरी शादी बनी चर्चा का केंद्र
DSP of MP Police Brought Dulhania on Cycle: वैसे आज कल किसी पुलिस वाले की शादी हो या फिर किसी विधायक, मंत्री या फिर किसी बिजनेसमैन के परिवार में कोई शादी समारोह हो तो अपनी शान और रूतबा दिखाने के लिए लोग लाखों रुपया पानी की तरह बहा देते हैं। लेकिन इन सब बातों को धत्ता बताते हुए मध्य प्रदेश के डीएसपी ने सादगी भरी शादी रचा कर सबको चौंका दिया है। क्योंकि उप-पुलिस अधीक्षक अपनी दुल्हनिया को किसी महंगी कार से नहीं बल्कि खुद साइकिल चलाते हुए अपने घर पर लेकर आए हैं। साहब का यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है।
DSP of MP Police Brought Dulhania on Cycle: यह सादगी भरी शादी मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर डीएसपी संतोष पटेल ने गांव चंदला की रोशनी के साथ 29 नवंबर को की है। दुल्हा बने पुलिस अधीकारी संतोष पटेल ने पद, प्रतिष्ठा और आधुनिकता की दौड़ को दरकिनार करते हुए संस्कृति, परंपरा और संस्कारों को मद्देनजर रखते हुए साधारण तरीके से विवाह रचाया है जो कि मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
DSP of MP Police Brought Dulhania on Cycle: आधुनिकता और दिखावे से दूर रही शादी इस शादी में संतोष पटेल के सिर पर मोतियों का सेहरा नहीं बल्कि पारंपरिक सेहरा यानि खजुर के पत्तों से बना सेहरा सजा हुआ था। वहीं सादे कपड़ों में साहब जब दुल्हनियों को बयाहने ससुराल पहुंचे तो सब उन्हें देख कर चकित रह गए। इस दौरान युवा जहां उन्हें देख कर हैरानगी जता रहे थे वहीं बुजुर्ग दामाद के लिबास को देख कर फूले नहीं समा रहे थे। यही नहीं जब संतोष पटेल की विदाई हुई तो डीएसपी साहब अपनी दुल्हन को साइकिल पर बिठा कर वहां से रवाना हुए। इस दौरान गांव वासी उनकी विदाई का वीडियो बनाते रहे।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…