India News (इंडिया न्यूज़), Durg Gramin Assembly Seat: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल इस वक्त मैदान में हैं और एड़ी चोटी का जोर लगा रहें हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां ने प्रदेश की सभी VVIP सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर राजनीति इधर-उधर गुजरती है। इसमें एक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट भी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं और इस सीट के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस सीट से जहां एक बार फिर ताम्रध्वज साहू अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हम आपकों बताएंगे की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट पर विपाक्षी पार्टी ने साहू के सामने किसे मैदान पर उतारा है।
दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस सीट से ताम्रध्वज साहू ने शानदार जीत दर्ज की थी। बता दें कि ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के साथ-साथ जेल, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और धर्मस्व और संस्कृति विभाग के मंत्री भी है।
2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर 76208 वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होनें यहां से बीजेपी के जागेश्वर साहू को 27112 वोटों से हराया था। दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बार जागेश्वर साहू को टिकट न देकर ललित चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है। अब ये देखना होगा कि 3 दिसंबर को दुर्ग ग्रामीण से कौन जीत दर्ज करता है।
मालूम हो कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की खास विधानसभा सीटों में से एक है। साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जिसमें ताम्रध्वज साहू ने 76208 वोटों से जीत हासिल की थी।
वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी जागेश्वर साहू को 49096 वोट हासिल हुए थे। हालांकि साल 2013 विधानसभा चुनाव में ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार वो बीजेपी के अवधेश सिंह चंदेल से हार गए थे।
Also Read:
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…