इंडिया न्यूज, Sangrur News। Sangrur Lok Sabha bypoll : लगातार दो बार संगरूर की सीट से सांसद का चुनाव जीत चुके सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस सीट के लोगों को एक तोहफा देने की ऐलान की है। इसके साथ ही सूबे में कारोबार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी एक अहम ऐलान की। इस सीट पर अपने प्रत्याशी गुरमेल सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम ने खुद कमान संभाल रखी है।
जनसभाओं के दौरान उमड़ा जनसैलाब
प्रचार के दौरान सीएम को सुनने और जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड रही है। जिसे देख कर पार्टी के नेता भी गदगद है और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। सीएम ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए संगरूर माडल डिस्ट्रिक्ट बनाने की घोषणा की। जोकि संगरूर के लोगों के के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में संगरूर में बड़े पैमाने पर उद्योग लगेंगे, स्कूलों-कालेजों में स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे और सरकारी अस्पताल को उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे। सीएम भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संगरूर, बरनाला और सुनाम के व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगरूर को पिछड़ा जिला कहा जाता है, लेकिन अब यह विकसित जिला बनेगा।
सिंगल विंडों पोर्टल लांच करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बड़े पैमाने पर उद्योग-धंधे लगाने के लिए राज्य सरकार पुरानी एवं भ्रष्ट प्रथाओं को खत्म करने को लेकर सरकार जल्द ही ई-गवर्नमेंट सिंगल-विंडो पोर्टल लांच करेगी। इस सिंगल विंडो पोर्टल से कारोबारियों एवं व्यापारियों को एनओसी प्राप्त करने, सुचारू और पारदर्शी तरीके से टेक्स भुगतान करने सहित अन्य कई तरह की सरकारी सेवाओं पाने में सुविधा मिलेगी।
कारोबारियों को एनओसी के लिए काटने पड़ते थे दफ्तरों के चक्कर
अभी तक कारोबारियों को एनओसी लेने के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे और फाइलें एक टेबल से दूसरे टेबल पर घूमती रहती थी। इस पोर्टल के शुरू होने के बाद भ्रष्ट तंत्र से छुटकारा मिलने के साथ समय की भी बचत होगी। जिससे उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा।
महज 3 महीने के समय में पंचायती जमीनों से छुड़वाए कब्जें
सीएम ने कहा कि आप सरकार ने ऐसा काम किया है जो पिछल्ली सरकारें अपने पूरे कार्यकाल में नहीं कर पाई थी। लेकिन आप सरकार ने सिर्फ महीने महीने के कम समय में 6 हजार एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाए है।
60 हजार एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए रसूखदार लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी। सूबे में कई रसूखदार लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे जमा रखे है। लेकिन आप सरकार इन रसूखदारों के रसूख को दरकिनार करते हुए कब्जे छुडवा रही है
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष को लिया आड़े हाथ
सीएम ने सूबे में कानून एवं व्यवस्था को लेकर हंगामा करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा लोगों के हित में किए जा रहे कामों को कांग्रेस और अकाली, भाजपा के नेता पचा नहीं पा रहे है। जिससे इन विपक्षी दलों के नेता बौखला गए है।
अपनी बौखलाहट में यह विपक्षी दल आप सरकार की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हुए है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर के व्यापारियों और आम लोगों से आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जीताकर संसद भेजने की अपील की।
मनीष सिसोदिया ने की सीएम मान की तारीफ
सीएम भगवंत मान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर पार्टी हाई कमान भी काफी खुश है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री भगवंत मान के जनहित में लिए गए फैसले और कार्यशैली की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने अपने कार्यकाल के मात्र तीन महीने के भीतर पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सिसोदिया ने कहा कि पिछली सरकार में बैठे नेताओं ने अपना पूरा ध्यान खुद का खजाना भरने पर लगाया ध्यान केंद्रित किया, वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान का फोकस राज्य का खजाना भरने पर है। पंजाब के पुराने गौरव को वापस लाने के लिए भगवंत मान दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
आप सरकार स्कूल कालेज एवं अस्पताल बनाएंगी
उन्होंने कहा कि आप सरकार पूरे राज्य में नए स्कूल, कालेज और अस्पताल बनाएगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मान सरकार पहले ही 26 हजार 454 से अधिक सरकारी नौकरियों की मंजूरी दे चुकी है।
पंचायती जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए सिसोदिया ने मान सरकार के पंचायती राज मंत्री कुलदीप धालीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने कुलदीप धालीवाल से पूछा कि क्या वह सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा छुड़ाने के काम में माफिया के खिलाफ काम करने से डरते हैं?
लेकिन धालीवाल ने जवाब दिया कि उन्हें लोगों ने मंत्री इसलिए बनाया है, ताकि पिछली सरकारों के भ्रष्ट नेताओं द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ कर सकें। यह आप नेताओं की भावना है।
सिसोदिया ने भी गुरेमल के लिए वोट मांगे
मनीष सिसोदिया ने संगरूर के लोगों से आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील की और कहा कि जैसे आपने भगवंत मान पर प्यार बरसाया।
उन्हें दो बार संगरूर से सांसद बनाया फिर पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस चुनाव में आप भगवंत मान की तरह ही गुरमेल सिंह पर भी अपना प्यार बरसाएं और भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजें।
ये भी पढ़े : गौरी श्योराण और अमित सरोहा हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के युवा आइकन नियुक्त, जानिए उपलब्धियों के बारे में
ये भी पढ़े : वित्तमंत्री चीमा की भ्रष्टाचारियों को चेतावनी, पंजाब में माफिया और भ्रष्टाचार के दिन अब खत्म
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !