ब्लैक एडम ट्रेलर रिलीज, ड्वेन जॉनसन महामानव के रूप में आ रहे हैं नजर

इंडिया न्यूज़, Hollywood News: 

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। बता दें कि एक्टर जल्द ही अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम में नजर आएंगे। अब इसी कड़ी में मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कि वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स ने साझा किए गए 2 मिनट 17 सेकण्ड्स के इस ट्रेलर में एक्टर एक सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं।

हमेशा ही आम तौर पर सुपरहीरो को लोगों की मदद करते और जान बचाते हुए देखा जाता है। मगर इस ट्रेलर में ड्वेन जॉनसन किसी को मारने में जरा सा भी नहीं हिचकिचाते हैं और लोगों को पलक झपकते मार देते हैं।

ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में एक्टर एक सॉलिड किरदार में नजर आ रहे हैं। और ट्रेलर की शुरूआत में एक्टर के किरदार में बदलाव होते देखा जा सकता है। इन बदलाव के बाद वो महामानव के रूप में नजर आते हैं। फिल्म में ड्वेन के अलावा पियर्स ब्रॉसनन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए ड्वेन ने लिखा, ‘जैसा कि वादा किया गया था, हमारा वर्ल्ड प्रीमियर ब्लैक एडम ट्रेलर..ये प्रोजेक्ट मेरा डीएनए बन गया है..इससे डीसी यूनिवर्स में सत्ता की हैरारकी बदल जाएगी..दुनिया को एक हीरो की जरूरत थी..जो उसे ब्लैक एडम के रूप में मिल गया है’।

ब्लैक एडम रिलीज डेट

आगे बता दें कि जैम कोलेट-सेरा के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक एडम 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ड्वेन जॉनसन ने कुछ साल पहले ही डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर ब्लैक एडम को निभाने के बारे में बात करना शुरू किया था।

साल 2019 में अभिनेता ने अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख और ब्लैक एडम के रूप में अपना फर्स्ट लुक साझा किया था, जिसे बाद में बदला गया था। ब्लैक एडम एक काल्पनिक सुपरहीरो का चरित्र है, जो डीसी कॉमिक्स की पब्लिश की गई अमेरिकी कॉमिक पुस्तकों में नजर आता है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

ये भी पढ़े : शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, यह वजह आई सामने!

ये भी पढ़े :अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली संग अपने वेकेशन की फोटो शेयर की, दोनों समुद्र किनारे कर रहे हैं एंजॉय

Saranvir Singh

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago