नेचुरोपैथ कौशल
Ear Ache : गर्मियों में कान के अंदरूनी या बाहरी हिस्से में संक्रमण होना आम बात है। अधिकतर तैराकों को ख़ास-तौर पर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। कान में फुंसी निकलने, पानी भरने या किसी प्रकार की चोट लगने की वजह से दर्द होने लगता है। कान में दर्द होने के कारण रोगी हर समय तड़पता रहता है तथा ठीक से सो भी नहीं पाता।
बच्चों के लिए कान का दर्द अधिक पीड़ा भरा होता है। लगातार जुक़ाम रहने से भी कान का दर्द हो जाता है।
1- तुलसी के पत्तों का रस निकाल लें।
कान में दर्द या मवाद होने पर रस को गर्म करके कुछ दिन तक लगातार डालने से आराम मिलता है।
2- लगभग 10ml सरसों के तेल में 3 ग्राम हींग डाल कर गर्म कर लें।
इस तेल की 1-1 बूँद कान में डालने से कफ के कारण पैदा हुआ कान का दर्द ठीक हो जाता है।
3- कान में दर्द होने पर गेंदे के फूल की पंखुड़ियों का रस निकालकर कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
4- तिल के तेल में लहसुन की काली डालकर गर्म करें,जब लहसुन जल जाए तो यह तेल छानकर शीशी में भर लें।
इस तेल की कुछ बूँदें कान में डालने से कान का दर्द समाप्त हो जाता है।
5- अलसी के तेल को गुनगुना करके कान में 1-2 बूँद डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है।
6- बीस ग्राम शुध्द घी में बीस ग्राम कपूर डालकर गर्म कर लें।
अच्छी तरह पकने के बाद, ठंडा करके शीशी में भरकर रख लें।
इसकी कुछ बूँद कान में डालने से दर्द में आराम मिलता है.!
Also Read : Third Wave Of Corona क्या अब भी है तीसरी लहर का खतरा
Also Read : Happy Karwa Chauth 2021 Messages to Wish Husband and Wife
Also Read : Karva Chauth 2021 Wishes for Bhabhi
Also Read : Karwa Chauth 2021 Messages for Boyfriend
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…