होम / Earthquake in Taiwan: भूकंप के झटकों से कांपी ताइवान की धरती, 7.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Taiwan: भूकंप के झटकों से कांपी ताइवान की धरती, 7.2 मापी गई तीव्रता

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 18, 2022, 3:17 pm IST

Earthquake in Taiwan: ताइवान के लिए शनिवार और रविवार का दिन बेहद ही टेंशन भरा रहा है। शनिवार के बाद ताइवान में रविवार दोपहर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को आए भुकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। शनिवार को ताइवान में 6.4 तीव्रता से आए भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिससे यहां की सरकार की टेंशन बढ़ गई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ताइवान से दोपहर करीब 12:14 बजे 85 किमी पूर्व में युजिंग भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यूएसजीएस के मुताबिक ताइवान के समय के हिसाब से यह भूकंप रात को करीब 9:30 बजे आया है। तटीय शहर ताइतुंग से करीब 50 किलोमीटर यानी की 30 मील उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आय। रविवाक को आए भूकंप में किसी के हताहत होने खबर सामने नहीं आई है।

जानिए क्यों आता है भूकंप

दरअसल, मुख्य तौर पर धरती चार परतों से बनी होती हैं। इन चार परतों को मैनटल, क्रस्ट, इनर कोर, और आउटर कोर कहते हैं। क्रस्ट और ऊपरी मैंटल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं और यह 50 किमी की मोटी परत होती है तथा कई वर्गों में बंटी है। जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह अक्सर कंपन करती रहती हैं। इस बीच जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है, तो भूकंप महसूस होता है।

यह होता है भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र वह जगह होती है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होने से से धरती डोलने लगती है। इस जगह पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर अधिक होता है। रिक्टर स्केल पर यादि सात अथवा इससे ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप हो तो आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में झटका तेज होता है।

Also Read: China Bus Crash: चीन में हुआ दर्दनाक बस हादसा, 27 लोगों की मौत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.