इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Easy Way to Delete Unnecessary Mails जीमेल का इस्तेमाल आज भारत ही नहीं पुरे विश्व में किया जाता है। बहुत से काम आज जीमेल पर मेल भेज कर किये जाते है। जिसमे कुछ मेल बहुत आवश्यक और कुछ स्पैम मेल होती है। वहीं कुछ समय बाद आपका इनबॉक्स भरना शुरू हो जाती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए है जिसकी सहायता से आप इन सभी मेल्स को आसानी से डिलीट कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में…

इस सेटिंग को करें ऑन (Easy Way to Delete Unnecessary Mails)

how to mass delete emails on gmail app iphone: ऑटोमेटिक मेल को डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डीलीशन नाम से एक फीचर है उसको इनेबल करना होगा। इस फीचर को एक बार ऑन करने पर बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की आवशकता नहीं है। ऐसे करें सेटिंग ऑन

  • how to delete old emails in gmail: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल को ओपन करें
  • वहां आपको सर्च बार में फिल्टर आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप सेटिंग में जाकर फिल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस पर जाकर क्रिएटर ए न्यू फिल्टर पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें उन ईमेल एड्रेस या नाम को एंटर करें, जो बिल्कुल भी आपके काम के नहीं हैं।
  • इन सभी मेल को सेलेक्ट करने के बाद क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके डिलीट इट पर टैप करें
  • इसके बाद फिर से क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें
  • अब जीमेल उन सभी ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को अपने आप डिलीट कर देगा, जो आपके काम के नहीं हैं। साथ ही वो ईमेल भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे, जो पहले से मौजूद थे। (Easy Way to Delete Unnecessary Mails)

Also Read : Motorola Defy जल्द हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube