India News (इंडिया न्यूज़), Venky’s: जानवरों से इंसानों में संक्रमण जब फैलता है तो वो भयावह रूप ले लेता है। इसके कई उदाहरण हैं जैसे, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू और कोरोना। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोल्ट्री यानी मुर्गी पालन से जुड़ी एक कंपनी ऐसी दवाओं का इस्तेमाल कर रही है जो इंसानों के लिए खतरनाक हैं। कंपनी का नाम Venky’s है। ये चूज़ों का खाना बनाने वाली कंपनी है, जिससे कि चूज़ों का तेज़ विकास हो। ऐसे प्रोडक्ट्स को ग्रोथ प्रमोटर कहा जाता है। आपको बता दें, The Bureau of Investigative Journalism(TBIJ) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक Venky’s ऐसे एंटीबायोटिक्स की मार्केटिंग कर रही है जो काफी खतरनाक हैं।

प्रीवेंटेटिव यूज को जानें

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी चिकन के विकास दर में तेज़ी लाने के लिए कई सारे ऐसे प्रोडक्ट्स बेच रही है। जिनमें ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया गया है जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। कई सारी एंटीबायटिक्स को प्रीवेंटेटिव यूज के तौर पर बेचा जा रहा है। प्रीवेंटेटिव यूज मतलब, किसी बीमारी के होने की आशंका से बचाव के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली दवा। ये तरीका काफी विवादस्पद है, क्योंकि इसमें बीमारी की आशंका को कम करने के लिए स्वस्थ पक्षियों को भी डोज़ दिया जाता है। ये जो दवाएं चूज़ों को दी जा रही हैं, ये इंसानों के सेहत के लिए बहुत खतरनाक मानी जाती हैं।

WHO ने भी इसका विरोध किया

आपको बता दें, दक्षिण तेलंगाना की दो पोल्ट्री फार्म्स में इस तरह की दवाओं के इस्तेमाल होने की ख़बर सामने आई है। TBIJ के अनुसार इसमें से एक प्रीवेंटेटिव यूज के लिए था और इसके लिए Venky’s की वेबसाइट ने रिकमंड भी किया था। ऐसी एंटीबायटिक्स जिनसे चूज़ों का विकास तेज़ी से होता है, यूरोपियन यूनियन के देशों और अमेरिका में बैन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ये दवाएं, उन दवाओं के प्रभाव को कम कर सकती हैं जो इंसानों में इंफेक्शन फैल जाने के बाद दी जाती हैं। WHO ने भी इसका विरोध किया है, क्योकि ये सेहत के लिए ठीक नहीं।

Heart Attack: मोबाइल चलाते हुए आया हार्ट अटैक, छात्र देख रहा था ऐसा वीडियो

मुर्गियों का सेवन खतरनाक

सरकार को पोल्ट्री फार्मिंग में एंटीबायोटिक के ज़्यादा इस्तेमाल पर रोक लगाने की ज़रूरत है, ताकि इससे जुड़े रिस्क को कम किया जा सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार के इस तरह की एंटीबायोटिक दवाओं पर प्रतिबंधों के बावजूद, इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। मुर्गियों का सेवन मानव शरीर के लिए खतरनाक साबित होता जा रहा है।