इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Budget): आम बजट आने में केवल एक दिन का समय बचा है लेकिन, संसद का बजट सत्र मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है। वहीं 1 फरवरी यानी कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश करेंगी, इस दिन वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के लिए प्रमुख वित्त योजाओं को संसद भवन में पेश करेंगी। ये निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के तौर पर पांचवां बजट होगा और मोदी सरकार का 2024 के आम चुनावों से पहले आखिरी पूर्ण बजट होगा।
आज CEA के निगरानी में होगा इकोनॉमिक सर्वे
इसके साथ ही बता दें कि बजट से ठीक एक दिन पहले यानी आज 31 जनवरी को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकनॉमिक सर्वे पेश करेगी। इस आर्थिक सर्वोक्षण में वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था पर विचार किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि पिछले साल देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति थी, देश किस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे को तैयार सरकार के चीफ इकनॉमिक एडवाइजर की निगरानी में किया जाता है। इस समय सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन हैं।
Also Read: कोई मजदूर की बेटी,तो कोई छोटे से गांव की है शान… ये हैं वर्ल्ड कप जीताने वाली टीम इंडिया योद्धा