मुंबई/ महाराष्ट्र:- संजय राउत को आज ही जमानत मिली थी और खबरें थीं कि वह शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं. पर इन सबके बीच ईडी ने उनकी राह में मुश्किलें खड़ी कर दी है. शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज ही मुंबई की सेशन कोर्ट ने राउत को पात्रा चॉल मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद अब ईडी हाईकोर्ट पहुंची है.
ईडी की याचिका पर गुरूवार को सुनवाई की जाएगी।
राउत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. ईडी की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राउत की जमानत याचिका को मंजूर किया था. संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त को मुंबई में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार जमानत मिल गई. ये बातें सामने आ रही हैं की आज शाम तक वो जेल से बाहर आ सकते हैं. मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उनकी 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था. हालांकि, कोर्ट ने राउत जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसपर 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाना तय किया गया था और और अब कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत पहुंची है.
आर्थर रोड जेल सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है कि सेशन कोर्ट के आदेश के बाद जेल की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आगे ये देखना होगा कि कल हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में क्या होता है.
India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर…
जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस…
ICC ने कथित तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिना आयोजन स्थलों की पुष्टि…
Shani Margi 2024: शनिदेव के मार्गी होने से सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, यह…
India News (इंडिया न्यूज़), Karauli: करौली के मंडरायल किले में 1 पेड़ से महिला का शव…
India News (इंडिया न्यूज) Rajgarh news: आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता महिला के…