एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर सकता है। यह तब आया है जब उत्तराखंड एसटीएफ ने सभी आरोपियों की रिपोर्ट ईडी को भेजी थी। एसएसपी अजय सिंह, एसएसपी, उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि परीक्षार्थियों को 15 से 20 लाख रुपये तक के प्रश्नपत्र बेचे गए थे। ऐसे में अवैध रूप से करोड़ों रुपये की उगाही होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 83 लाख रुपये की वसूली भी हो चुकी है।