प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर जांच के लिए पहुंची है। उनके मुंबई के भांडुप स्थित ‘मैत्री’ आवास पर जांच एजेंसी चॉल भूमि घोटाला मामले में चेकिंग कर रही है। सुबह करीब सात बजे ईडी की टीम पहुंचने के बाद से भारी संख्या में शिवसैनिक भी संजय राउत के आवास पर जुटने लगे हैं। संजय राउत ने कहा, सभी आरोप झूठे हैं और मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। यह झूठी कार्रवाई हो रही है।