इंडिया न्यूज़ (रांची): झारखडं के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ़ पिंटू से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी,रांची के ईडी दफ्तार में यह पूछताछ की जाएगी.

ईडी ने 26 जुलाई को अभिषेक प्रसाद को नोटिस देकर एक अगस्त को एजेंसी के सामने पेश होने के लिया कहा था,यह नोटिस अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (2002) के तहत दिया गया था.

अवैध खनन मामले की जांच कर रही ईडी ने इस से पहले इस मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था,पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने अभिषेक प्रसाद का नाम लिया है.

इस मामले में 26 जुलाई को कारेवाई करते हुए ईडी ने साहेबगंज जिले में एक मालवाहक जहाज भी जब्त किया था,इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है,यह जहाज राजेश यादव उर्फ़ दाहू यादव द्वारा संचालित किया जा रहा था,ईडी के अधिकारियो द्वारा कहा गया की यह जहाज साहेबगंज के सुकरगढ़ घाट पर अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था,इसका इस्तेमाल अवैध खनन के पत्थर ले जाने के लिए किया जा रहा था.

अवैध खनन मामले में आठ जुलाई को ईडी ने साहेबगंज जिले के 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी,इस दौरान पंकज मिश्रा,दाहू यादव और उनके सहयोगियों के यहाँ से 5.34 करोड़ रुपये नगद और करीब 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए थे.