होम / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत स्थिर, ईडी ने समन जारी कर 23 जून को पेश होने के लिए कहा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत स्थिर, ईडी ने समन जारी कर 23 जून को पेश होने के लिए कहा

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 27, 2022, 6:32 pm IST

इंडिया न्यूज़(दिल्ली): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था. जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष अब सोमवार को पेश होंगे.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में फंगल इन्फेक्शन का पता चला है. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार चल रहा है और वह चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं.

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.