इंडिया न्यूज
Education Department: शिक्षा विभाग में नियुक्ति को लेकर युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग ने लेवल वन के 15,500 पदों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी है। रीट लेवल-1 सीधी भर्ती के चयनित अभ्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिले आवंटित कर दिए गए हैं। इनके नाम, नियुक्ति पत्र पोस्टिंग के लिए जल्दी ही प्रदेशभर में जिला परिषद को भेजे जाएंगे। इसे जल्दी ही विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बता दें कि, रीट लेवल-1 में चयनित अभ्यर्थियों को 15,500 टीचर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अप्रैल को फाइनल कट ऑफ जारी की थी। इसके तहत नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में पुरुष और महिला को 133 अंक पर नियुक्ति मिल जाएगी। वहीं, ओबीसी महिला और पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक पर नियुक्ति मिलेगी। एससी में 125, एसटी में 117 कटऑफ रही है। ऐसे में अभ्यर्थी पिछले लंबे वक्त से जिलों के आवंटन का इंतजार कर रहे थे।
नॉन टीएसपी सामान्य शिक्षा के कटऑफ
सामान्य 133
ओबीसी 131
ईडब्ल्यूएस 129
एमबीसी 127
एससी 125
एसटी 117
सामान्य 118
एससी 95
एसटी 99
हाईकोर्ट ने रीट-2021 पेपर लीक मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए लेवल-1 के 15,500 पदों पर होने वाली नियुक्तियों को याचिकाओं में होने वाले फैसले के अधीन रखा है। प्रार्थियों को कहा है कि जांच के संबंध में अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे उसे जांच अधिकारी को दें। कोर्ट ने जांच अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि वे 26 मई तक जांच पूरी कर कोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करें।
बता दें कि राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर में REET परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसके 36 दिन बाद फएएळ का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था।
इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। परिणाम जारी होने के बाद पेपर लीक होने संबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।
Read More: Bumper recruitment in Indian Army, know full details
India News (इंडिया न्यूज), DAP Fertilizer: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को बंटने वाली…
7 Days Quick Weight Lose Tips: यह वर्कआउट प्लान आपको फिट और स्वस्थ रखने में मदद…
कानून मंत्रालय ने कहा, जेसीओपी द्वारा की गई सिफारिशों की तर्ज पर एक मसौदा विधेयक…
How to Reduce Fatty Liver: मौजूदा दौर में तमाम लोग फैटी लिवर के शिकार हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Weather Today: राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। जानकारी…