केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के चलते अलीगढ़ के जट्टारी इलाके में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। अलीगढ़ में आठ बसों में आग के हवाले करने के बाद उपद्रवियों ने जट्टारी चौकी को भी फूंक दिया है। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है। जानकारी के अनुसार उपद्रवियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग भी की गई है। एसएसपी व डीएम पर भी उन्होंने हमला किया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि टप्पल में एक रोडवेज बस के टायर में आग लगाई गई है।