इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दो दिनों के दिल्ली दौरे पर है,यहाँ इन दोनों नेताओ ने देश के राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की,यह शिंदे का मुख्यमंत्री के रूप में पहला दिल्ली दौरा है,खबरों की माने तो शिंदे और फडणवीस आज शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है.

इस से पहले दोनों नेताओ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की,दोनों नेता दिल्ली के महाराष्ट्र सदन भी गए यहाँ दोनों नेताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ,अभी महाराष्ट्र में सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ही शपथ ग्रहण किया है बाकी कैबिनेट का अभी शपथ लेना बाकी है,इस दौरे में माना जा रहा है की बीजेपी आलाकमान से शिंदे मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में चर्चा कर सकते है.