India News (इंडिया न्यूज़), Anil Thakur, Election 2024: राजनीतिक हल्कों में लोकसभा चुनावों की चर्चा है पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के बयान इस ओर इशारा कर रहे थे कि देश में आम चुनाव वक्त से पहले हो सकते हैं ये चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि मंगलवार को सरकार एक फैसला लेती है और चर्चा फिर गर्म हो जाती है, फैसला था LPG पर सब्सिडी का, जैसे ही ये खबर आती है राजनीतिक गलियारों में फिर सरगर्मियां चुनावों को लेकर तेज हो जाती हैं। राजनीतिक विश्लेषक LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के तार सीधे लोकसभा चुनावों से जोड़ने लग गए हैं और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार जनवरी या फरवरी में देश में चुनाव करा सकती है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये दावा किया था कि बीजेपी नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले ही बुक करा लिए हैं ताकि दूसरी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में प्रचार के लिए उड़नखटोले का इस्तेमाल ना कर सके। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए दूसरी बार ये दावा किया कि देश में आम चुनाव वक्त से पहले हो सकते हैं इसलिए विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा।
वहीं अगर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की तैयारियों पर गौर करें तो पार्टी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। चुनाव वक्त पर हों या फिर वक्त से पहले लेकिन भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने में लगी हुई है और इस प्रचार प्रसार को भी एक संकेत के रुप में देखा जा रहा है। आधिकारिक रुप से सरकार या बीजेपी ने वक्त से पहले चुनाव की बात अभी तक कही नहीं है लेकिन समय पर या समय से पहले चुनाव कराने में किसका कितना सियासी फायदा होगा इस पर पार्टी में मंथन जारी है।
ममता बनर्जी और नीतीश कुमार देश के धुरंधर नेताओं में शुमार होते हैं और उनके इशारे को नज़रअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। लेकिन जिस राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी सत्ता में आई थी वो बेहद अहम है। जनवरी 2024 में अयोध्या में राममंदिर का लोकार्पण होना है और बीजेपी जनता को इसके जरिए एकजुट करना चाहेगी। वहीं फरवरी-मार्च में बोर्ड की परीक्षाओं का वक्त होता हैं ऐसे में चुनाव में अपना अहम रोल अदा करने वाले टीचर्स परीक्षा कराने में व्यस्त होंगे।
अगर देश में वक्त पर चुनाव होते हैं तो बीजेपी राम मंदिर का लोकार्पण कर चुनावी मैदान में उतरेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम भक्त की छवि और हिंदुत्व का नारा दोनों ही 2024 के अखाड़े में रामबाण का काम करेंगे।
ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के दावे के मुताबिक दिसंबर में अगर देश में आम चुनाव होते हैं तो अचानक चुनाव की घोषणा I.N.D.I.A गठबंधन को संभलने का मौका नहीं देगी और साथ ही पश्चिम से पूरब की तरफ राहुल की यात्रा अधूरी रह जाएगी।
अगर देश में वक्त से पहले भी अगर चुनाव होते हैं तो NDA गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें लेने में कामयाब होगा। 56 फीसदी से ज्यादा लोगों का मानना है कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर लेगा और देश में फिर से NDA की सरकार होगी वहीं अगर आज चुनाव हुए तो 44 फीसदी से ज्यादा लोगों का मानना है कि I.N.D.I.A गठबंधन के हिस्से में 100 से कम सीटें आएंगीं।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…