इंडिया न्यूज़ (Mumbai, Election commission hearing on shiv sena factions): शिवसेना पार्टी दो गुटों में विभाजित हो गई है। असली शिवसेना पार्टी किस गुट की होगी? इस पर 12 जनवरी को फैसला आने की उम्मीद है। चुनाव आयोग 12 जनवरी को शिवसेना गुटों की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इसको लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि केवल एक ही शिवसेना है जिसका नेतृ्त्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव आयोग न्याय करेगा जो शिवसेना के दोनों गुटों की दलीलें सुन रहा है। वहीं, दोनों गुटों की मांग है कि उन्हें असली शिवसेना घोषित किया जाए।
बातचीत में संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग पर भरोसा है। आपको बता दें कि जून में शिवसेना पार्टी दो गुटों में बंट गई थी, जिसके बाद से शिवसेना का एक गुट उद्धव ठाकरे के साथ तो दूसरा गुट एकनाथ शिंदे के साथ खड़ा हो गया। इन दोनों गुटों ने असली शिवसेना के दावे को लेकर चुनाव आयोग में याचिका दायर की है।
हमें चुनाव आयोग पर भरोसा है,
संजय राउत ने कहा- शिवसेना सिर्फ एक है जिसकी स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की है और एक जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं, पूरी शिवसेना उनके साथ है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भरोसा जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त और स्वतंत्र निकाय है। हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को न्याय मिलेगा।
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है। रोहित शर्मा…
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पिछले आठ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसकी…
Life After Death: डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन मिनट…
Viral News: गांव में आई बाढ़ सब लोग भागे जान बचाने लेकिन इस एक शख्स…
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट की बैठक तभी होगी, जब हमास अपनी 'आखिरी मिनट…
India News (इंडिया न्यूज),Katni Crime: कटनी के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में पति की प्रेमिका की…