इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Election Exit Poll Results: सोमवार शाम से (यानि आज से) उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (2022) संपन्न हो जाएंगे। मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी। लेकिन टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल का सिलसिला आज से ही शुरू हो जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि एग्जिट पोलों के दावों पर कितना भरोसा कर सकते हैं, और यह कितने सटीक होते हैं। क्योंकि बिहार और हरियाणा में हुए विधाान सभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पूरी तरह फेल था तो पश्चिम बंगाल में भी दावे गलत निकले थे। तो जानिए कितने सटीक होते हैं एग्जिट पोल।
बता दें कि एग्जिट पोल ऐसा सर्वे है जो मतदान करके पोलिंग बूथ से बाहर निकले मतदाताओं का इंटरव्यू करके किया जाता है। इसमें कई सवाल पूछे जाते हैं और ये जानने की कोशिश होती है कि मतदाता ने किसे वोट दिया है। ऐसे हजारों इंटरव्यू के आंकड़े जुटाए जाते हैं और एनालिसिस करके वोट प्रतिशत और सीटों का अनुमान लगाया जाता है। कई बार ये अनुमान सटीक साबित होते हैं और कई बार गलत भी साबित हो जाते हैं।
आपको बता दें कि द वर्डिक्ट किताब में लिखा है कि ‘1980 के बाद देश में कुल 833 सर्वे हुए हैं। इसमें ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दोनों शामिल हैं। सर्वे में 75 फीसदी जीत के दावे सही साबित होते हैं। वहीं एग्जिट पोल में सही सीटों की संख्या बता पाने का एवरेज 23 फीसदी ही है।
पश्चिम बंगाल: साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान हुए पश्चिम बंगाल चुनाव की चर्चा पूरे देश में रही। बीजेपी ने पूरी ताकत से ममता बनर्जी को चुनौती दी। ज्यादातर एग्जिट पोल ने भी बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया। लेकिन, जब नतीजे आए तो बीजेपी 77 सीटों पर सिमट गई। ममता बनर्जी की टीएमसी ने 211 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई।
बिहार: साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल पूरी तरह गलत साबित हुआ था। ज्यादातर चैनल और एजेंसियों ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन को भारी जीत दे दी थी। रिजल्ट आया तो सब कुछ उलट गया। बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन ने राज्य में तीसरी बार सरकार बनाई।
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा कुल 70 सीटें हैं। किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। वोटिंग के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया। नतीजों में ये दावे सही साबित हुए। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को 62 सीटें मिलीं। सीटों के अनुमान में भी ज्यादातर एग्जिट पोल नतीजों के आस-पास रहे।
हरियाणा: 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल फेल रहे। ज्यादातर एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी को 70 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया। नतीजे इससे उलट रहे। बीजेपी महज 40 सीटों पर समिट गई और पूर्ण बहुमत के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। मतलब कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल सही साबित नहीं हुए थे। बाद में यहां भाजपा ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।
महाराष्ट्र: साल 2019 में 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को 200 पार सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन को 50-80 सीटों में सीमित कर दे रहे थे। इस चुनाव में एग्जिट पोल हवा का रुख भांपने में तो सही साबित हुए, लेकिन सीटों का सटीक अनुमान लगाने में फेल हो गए।
Election Exit Poll Results
READ ALSO: UP Election 2022 Phase 7th सातवें चरण में 54 विधानसभा क्षेत्र में से 28 क्षेत्र संवेदनशील, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद
Also Read : UP Election Live 5th Phase Live : सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग, अमेठी के भीमी बूथ पर झड़प
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…