(इंडिया न्यूज़, Delhi MCD Election 2022): दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनावों के बाद सबकी निगाहें अब नई एमसीडी पर टिकी हैं। जानकारी के मुताबिक नए निर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक अगले साल छह जनवरी को होने की संभावना जताई जा रही है।
इसको लेकर उपराज्यपाल से मंजूरी भी मिल चुकी है। हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ जीत दर्ज की थी। इस चुनाव के बाद 15 सालों से एमसीडी में शासन चला रही भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी मंजूरी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नगर निगम अधिनियम 1957 की धारा 73 द्वारा निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को नवनिर्वाचित निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें, MCD की पहली बैठक बुलाने का प्रस्ताव 12 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त ने शहरी विकास विभाग को LG की मंजूरी के लिए अनुरोध करते हुए भेजा था।
जल्द होंगे मेयर के चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार महापौर और उप महापौर पद के लिए भी जल्द ही चुनाव होने है। नए निर्वाचित पार्षदों के चुने जाने के बाद मेयर पद को लेकर भी भाजपा और आम आदमी पार्टी में कुछ दिनों तक चहल-पहल रही। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे।
जल्द ही महापौर और उप महापौर पद के लिए नामांकन शुरू कराए जाने के बाद स्थितियां साफ हो जाएगी। महापौर और उपमहापौर के अलावा एमसीडी की 6 सदस्यीय स्थायी समिति के लिए भी नामांकन दिसंबर के अंत तक शुरू कराया जा सकता है।