Elon Musk ने जब से ट्वीटर को अपने नाम किया तब से सुर्खियों में बने हुए है। वो लगातार विवादित फैसले भी ले रहे हैं। ट्विटर में कार्य कर रहे लोगों की छटनी भी तेजी से चल रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एलॉन मस्क ट्विटर को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो कई बड़े फैसले ले कर रहे हैं. हालांकि नई चर्चा उनके अकाउंट को लेकर है. बता दें इस समय Elon Musk अपने ट्विटर अकाउंट हैक को लेकर सुर्खियों में हैं।
कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या Elon Musk का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है? सवाल उठना लाजमी है क्योंकि उनके अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट हो रहे हैं.अब ऐसा तो है नहीं कि एलॉन मस्क ने रातोंरात हिंदी और भोजपुरी सीख ली हो. और अगर सीख भी ली है तो भोजपुरी के गाने क्यों ट्वीट कर रहे हैं. दरअसल ये सब खेल एक ट्विटर अकाउंट से हो रहा है।
ये सारा कंफ्यूजन ट्विटर यूजर iawoolford की वजह से है. जिसने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है. इतना ही नहीं यूजर ने अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है.इसी वजह से ये कंफ्यूजन फैला हुआ है. बता दें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elonmusk है. उन्होंने ट्विटर को जून 2009 में जॉइन किया है, जबकि जिस यूजर ने कंफ्यूजन फैलाया उसने ट्विटर जनवरी 2011 में जॉइन किया है.
इससे ये तो साफ हो गया है कि मस्क का अकाउंट हैक नहीं हुआ है. कंफ्यूजन की एक और बड़ी वजह है दोनों अकाउंट्स का वेरिफाइड होना. ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से कंपनी से लोगों छंटनी की जा रही है. कंपनी से लगातार बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है. शुक्रवार को ऑफिस आ रहे कर्मचारियों को घर भेज दिया गया.
India News (इंडिया न्यूज),Hybrid mode implemented for schools: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का…
India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति की नई इबारत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: दौसा की सियासत में कांग्रेस ने एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर की सियासी हवाओं में इन दिनों गर्मी तेज…
India News(इंडिया न्यूज़) Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)…
India News(इंडिया न्यूज़) Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी…