ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां हो चुकी है। एमराल्ड कोर्ट सोसायटी को सुबह ही खाली करवा दिया गया। इस दौरान एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के निवासियों ने सिल्वरसिटी सोसायटी में नाश्ता किया। लोगों में चिंता जरूर है। लेकिन बिल्डिंग गिराने वाली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आसपास के किसी भी घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। हालांकि फिर भी एहतिहात के तौर पर कांच, शीशे और क्रॉकरी को पूरी तरह से ढका गया है ताकि विस्फोट की आवास से इन्हें नुकसान होने की आशंका है।