इंडिया न्यूज India News(Emerging Asia Cup 2023): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला एमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। हॉन्ग कॉन्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश-ए को 31 रन से हराया। भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लिए। मैच में आहूजा ने 30 रन तथा दो विकेट भी झटके जिसके लिए उन्हे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
मॉन्ग कॉक के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने इससे पहले ग्रुप स्टेज में एक ही मुकाबला जीता था, सेमीफाइनल समेत टीम के बाकी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे थे। लेकिन टीम ने फाइनल जीता और ट्रॉफी उठाई। इस ट्रॉफी से पहले भारत ने इसी साल फरवरी में अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप भी जीता था।
बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही कप्तान श्वेता सेहरावत का विकेट गंवा दिया। श्वेता 20 बॉल पर 13 रन ही बना सकीं। उनके बाद वृंदा ने उमा छेत्री के साथ पारी आगे बढ़ाई, लेकिन उमा भी 22 रन बनाकर आउट हो गईं। वृंदा ने 36 रन बनाए और एक एंड से स्कोर बनाना जारी रखा, उन्हें कनिका आहूजा का साथ मिला। कनिका 23 बॉल में 30 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया। बाकी बैटर्स में गोंगडी त्रिषा 4, सौम्या तिवारी 3, श्रेयांका पाटिल 0, काश्वी गौतम 2 और तितास साधू 8 ही रन बना सकीं।
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 रन पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, दोनों विकेट स्पिनर मन्नत कश्यप ने लिए। सहाती रानी 13 और दिलारा अख्तर 5 रन ही बना सकीं। भारत की गेंदबाजों ने बांग्लादेश को लगातार झटके दिए। श्रेयांका पाटिल ने 4, कनिका आहूजा ने 2 और मन्नत कश्यप ने 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज तितास साधू ने बांग्लादेश की आखिरी बैटर संजिदा अख्तर को कैच आउट कराकर टीम को 96 रन पर समेट दिया।
भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। 19 जून को तेज बारिश के बाद 20 जून को रिजर्व डे पर भी बारिश हुई और मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप पर रही थी, इस कारण उन्हें फाइनल में एंट्री मिली।पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश आई, लेकिन दोनों के बीच 9-9 ओवर का गेम पॉसिबल हो सका। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 6 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में भी दूसरी पारी के दौरान बारिश होने लगी थी, लेकिन सही समय पर बारिश रुकी और मैच पूरा हो गया।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…
India News UP(इंडिया न्यूज़), Sambhal Violence: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के…
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत…
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले…
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय…
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…