इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस: 
73rd Emmy Awards 2021: एमी अवॉर्ड्स 2021(Emmy Awards 2021) की अनाउंसमेंट रविवार को हो गई है। इस साल 73वें एमी अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक आउटडोर वेन्यू में सेलेब्स और दर्शकों की मौजूदगी में हुआ। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह अवॉर्ड्स फंक्शन वर्चुअली आयोजित हुआ था। इस बार अवार्ड्स सेरेमनी में मौजूद सभी को वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाना भी जरूरी था।

73rd Emmy Awards 2021 ‘The Crown’ ने प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए

एमी अवॉर्ड्स 2021 सेरेमनी को सेड्रिक द एंटरटेनर ने होस्ट किया था। ड्रामा सीरीज ‘द क्राउन’ को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ‘द क्राउन’ ने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस शो ने बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते। इसके अलावा बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड भी ‘द क्राउन’ के नाम ही रहा। इस ड्रामा शो के लिए ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) और जोश ओ कॉनर ने बेस्ट एक्टर (ड्रामा) का अवॉर्ड जीता।

वहीं कॉमेडी शो ‘टेड लास्सो’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। सीरीज को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस साल सेरेमनी में शो ने धमाल मचाया। ‘टेड लास्सो’ ने बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं इस शो के लिए हन्ना वाडिंगम ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और ब्रेट गोल्डस्टीन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी का अवॉर्ड भी जीता।

73rd Emmy Awards 2021 के विनर्स की List

आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज: द क्राउन
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज: टेड लास्सो
आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक शो: लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन आॅलीवर
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज: द क्विन्स गैंबिट
आउटस्टैंडिंग एक्टर- कॉमेडी: जेसन सुदेकिस – टेड लासो
आउटस्टैंडिंग एक्टर – ड्रामा: जोश ओ कॉनर – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग एक्टर – लिमिटेड सीरीज और मूवी : इवान मैकग्रेगर – हॉल्स्टन
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस – कॉमेडी: जीन स्मार्ट – हैक्स
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस – ड्रामा: ओलिविया कोलमैन – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस – लिमिटेड सीरीज और मूवी: केट विंसलेट – मेयर आफ ईस्ट टाउन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर – कॉमेडी: ब्रेट गोल्डस्टीन – टेड लासो
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर – ड्रामा: टोबियास मेन्जीस – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर – लिमिटेड सीरीज और मूवी: ऐवन पीटर्स – मेयर आॅफ ईस्ट टाउन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस – कॉमेडी: हन्ना वाडिंगम – टेड लासो
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ड्रामा: गिलियन एंडरसन – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस – लिमिटेड सीरीज और मूवी: जूलियन निकोलसन – मेयर आॅफ ईस्ट टाउन
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर – कॉमेडी: लूसिया एनीलो – हैक्स
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर – ड्रामा: जेसिका हॉब्स – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर – लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल: स्कॉट फैं्रक – द क्विन्स गैंबिट
आउटस्टैंडिंग राइटिंग – कॉमेडी: लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू डाउन्स और जेन स्टैट्स्की – हैक्स
आउटस्टैंडिंग राइटिंग – ड्रामा: पीटर मॉर्गन – द क्राउन
आउटस्टैंडिंग राइटिंग – लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल : माइकेला कोएल – आई मे डिस्ट्रॉय यू

 

Connect Us : Twitter facebook