इंडिया न्यूज, मुंबई:
Emraan Hashmi: देश में कोरोना का खतरा अभी टला नही है। इसलिए देशभर में रोजाना कई हजार केसेज आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी को कोरोना (corona positive) हो गया है। दरअसल इमरान अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) को लेकर लगातार चर्चा में छाए हुए हैं। इस बीच आस्ट्रिया के वियाना में इमरान हाशमी हैं और यहीं वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो इमरान हाशमी को चार दिन हो चुके हैं, कोरोना की चपेट में आए।
Emraan Hashmi टाइगर 3 में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं
वहीं इमरान हाशमी ने बताया कि मुंबई से आस्ट्रिया आने व फ्लाइट में सफर करने के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आए हैं। क्योंकि आस्ट्रिया पहुंचने के दो दिन के बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वह कोरोना के चलते क्वारंटाइन में हैं और तमाम सावधानियां बरत रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले आॅस्ट्रिया, तुर्की जैसे शानदार लोकेशन पर टाइगर 3 की शूटिंग हुई है।
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने हिस्से की शूटिंग यहां पूरी कर ली है। हालांकि अभी तक इमरान हाशमी ने टाइगर 3 में होने की खबरों पर आफिशियल तौर पर हां नहीं भरी है। लेकिन उनके आस्ट्रिया और तुर्की में पहुंचने पर ये माना जा रहा था कि इमरान हाशमी टाइगर 3 के शूट के लिए ही पहुंचे हैं। दरअसल लंबे समय से चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इमरान हाशमी खूंखार विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लेकिन अभिनेता ने इन खबरों पर अभी तक सस्पेंस बनाया हुआ है।
Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को अलविदा कहते समय सबको रुला गईं Shivangi Joshi
Connect With Us: Twitter Facebook