भारत-पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब एक गांव में पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी बीच फायरिंग हो गई। मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा के भी इसी पुराने घर में छिपे होने की सूचना है। पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। एनकाउंटर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल, संगठित अपराध नियंत्रण इकाई के साथ-साथ अमृतसर पुलिस भी भाग ले रही है।