इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Enforcement Directorate Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने IAS अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर (Retired) के नई दिल्ली स्थित घर और दफ्तर पर गुरुवार को छापा मारा। हर्ष मंदर आज सुबह ही पत्नी के साथ जर्मनी के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद ईडी उनके ठिकानों पर दबिश देने पहुंची। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुबह आठ बजे हर्ष मंदर के वसंत कुंज (Vasant Kunj) स्थित घर और अधचिनी इलाके में स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की। इसके अलावा महरौली में पूर्व आईएएस द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रेन होम (Children Home) पर भी दबिश दी। हर्ष मंदर अलसुबह करीब 3.30 बजे एक फेलोशिप प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए जर्मनी गए। जर्मनी की रॉबर्ट बॉश एकेडमी में यह फेलोशिप आयोजित है।

Enforcement Directorate Raid : Children Home पर भी हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इसी साल जुलाई में नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राइट्स (ठउढउफ) ने दिल्ली हाईकोर्ट को यह कहा था कि वह हर्ष मंदर से जुड़े दो चिल्ड्रेन होम पर कार्रवाई करे। दरअसल, प्रबंधन स्तर पर कई खामियां और उल्लंघन का पता लगने के बाद एनसीपीसीआर ने ेकोर्ट में यह सिफारिश की थी। एनसीपीसीआर ने जिन उल्लंघनों का जिक्र किया उनमे से एक यह भी था कि बाल गृह में रहने वाले बच्चों को जंतर-मंतर सहित कई प्रदर्शन स्थलों तक पर भी ले जाया जाता था।

Enforcement Directorate Raid : अक्टूबर 2020 में Children Home पर रेड की

अक्टूबर 2020 में एनसीपीसीआर ने इन बाल गृहों पर रेड की थी। मंदर के मुताबिक, छापेमारी यह जानने के लिए की गई थी कि क्या बच्चों ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था या फिर क्या इन दोनों ही जगहों पर रोहिंग्या मुस्लिम बच्चों को भी रखा जा रहा है।