Ration Card एक ऐसा दस्तावेज जिसको आप समय आने पर विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं इसका उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किया जाता है। यही नहीं इसमें परिवार सदस्यों की पूरी जानकारी दर्ज होती है। वहीं इसे रिहायशी प्रमाण पत्र के तौर पर यथा संभव इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को पूर्ण रूप से कानूनी मान्यता भी मिली हुई है। लेकिन जानकारी के अभाव में आमतौर पर देखने मेँ आता है कि परिवार में जन्में नए शिशु का या फिर गोद लिए बच्चे का नाम अक्सर राशन कार्ड में दर्ज करवाना लोग भूल जाते हैं। वहीं शादी के दौरान सदस्य बढ़ने की जानकारी भी दर्ज करवाना अनिवार्य है ऐसे में इस दस्तावेज की अहमियत का पता उन्हेँ तब चलता है जब बच्चा स्कूल में जाने लगता है।

देश भर में राशन वितरण प्रणाली इसी दस्तावेज के आधार पर ही की जाती रही है। सरकार द्वारा समय-समय पर सरका२ी योजनाओं को लाभ लेने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। खास कर उन परिवारों को इस ओर खास ध्यान देने की आवश्कता है जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं। क्यांकि इनके पास राशन, कार्ड में दर्ज सदस्यों के हिसाब से भेजा जाता है। ऐसे में हर सदस्य के लिए राशन की सप्लाई पूरी हो इसके लिए समझदारी दिखाते हुए राशन कार्ड को समय-समय पर अपडेट करवाते रहना चाहिए।

शादी के बाद लड़की का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए करें यह काम (How to include girl name in Ration Card)

शादी के बाद आपके घर आई महिला का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले महिला का नाम मायके पक्ष में दर्ज नाम राशन कार्ड में से कटवाना होगा। उसके बाद अपने आधार कार्ड में पिता के नाम की जगह पति का नाम व पता अपडेट करवाना होगा। इसके बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ नाम जोड़ने के लिए आवेदन खाद्य विभाग के अधिकारी को देना होगा।

Also Read ; Pardhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2021

राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़ा जा सकता है? (How to add child’s name in ration card?)

धर में कोई बच्चा जन्म लेता है, या फिर गोद लिया जाता है, तो सबसे पहले बच्चे का आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। इसके बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र लेकर संंबधित कार्यालय में जाकर राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर करते हैं।

आनलाइन ऐसे जोडें नए सदस्य का नाम (add online new member name in Ration Card)

अगर आपके राज्य में सरका२ द्वारा आॅनलाइन नाम जोड़ने की सुविधा दी जा रही है तो आप घर बैठे ही राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं। उसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यहां आपको नए सदस्य का नाम जोड़ने सहित सभी विकल्प मिलेंगे।

Connact Us: Twitter Facebook