Esha Gupta Black And White Look

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का हर एक लुक उनके फैंस को दीवाना बना देता है। ईशा की उनके फैंस के बीच दीवानगी इस हद तक है कि उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने नए लुक की तस्वीर शेयर कर दी है।

Esha Gupta Black And White Look

इस लेटेस्ट तस्वीर में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) पेंटिंग के सामने खड़े होकर पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर ब्लैक कलर का फुल स्लीव टॉप पहना हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने सफेद रंग की टाइट फिटिंग की जींस पहनी है। अपने लुक को पूरा करन के लिए ईशा गुप्ता ने बालों का बन बनाया है, साथ ही सटल मेकअप के साथ हाई हील्स कैरी की हैं।

Also Read: The Kashmir Files Movie Analysis जानिए क्यों चर्चा का विषय बनी हुई है द कश्मीर फाइल्स

Esha Gupta Black And White Look

इस तस्वीर में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के बगल में एक शख्स बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस शख्स का चेहरा तो कैमरे की तरफ नहीं है लेकिन वो अपने सामने लगी पेंटिंग को निहारता दिखाई दे रहा है।

लिखा ये कैप्शन : इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा गुप्ता ने एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘ऑर्ट और उसका ऑर्टिस्ट।’ इस कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि ये पेंटिंग किसी और ने नहीं बल्कि ईशा के बगल में जो शख्स बैठा है उसी ने बनाई है।

Esha Gupta Black And White Look

Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS

इस तस्वीर के साथ विश की थी होली : इससे पहले ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की एक और तस्वीर काफी चर्चा में रही। इस तस्वीर में एक्ट्रेस खुद को पत्तों के पीछे छिपाती दिखीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी थीं। ईशा ने कैप्शन में लिखा था- ‘हैप्पी होली।’

Esha Gupta Black And White Look

बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3’ में आएंगी नजर
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसमें ईशा बॉबी देओल के प्रचारक का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें, ‘आश्रम’ वेब सीरीज के दोनों पार्ट हिट रहे जिसके बाद तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।

Also Read: शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के लिए कराया ऐसा फोटोशूट, पहले कभी नहीं देखा होगा ये लुक

Also Read: Mouni Roy Latest Photos: शादी के बाद हुईं कुछ ज्यादा हसीन, कोलंबो में दिखाया अपने हुस्न का जलवा

Also Read: Holi 2022 Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड कपल्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube