Sameer Wankhede And Sharukh Khan
इंडिया न्यूज, मुंबई:
बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान बेटे आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि शाहरूख ने इसके लिए देश के नामी वकीलों की फौज भी आर्यन के स्पोर्ट में खड़ी कर दी है जो अदालत में आर्यन खान की जमानत की पैरवी कर रहे हैं। लेकिन लाख जतनों के बाद भी आर्यन की बेल की स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। वरिष्ठ अधिवक्तओं की दलीलों पर एनसीबी की अपीलें हावी होती नजर आ रही हैं। जिसके कारण शाहरूख को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है।
नारकोटिक्स जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से किंग खान का सामना होना कोई नई बात नहीं है। करीब 10 साल पहले भी शाहरूख खान के लिए समीर मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। शाहरूख को वानखेड़े के सामने बौना साबित होना पड़ा था। बात 2011 की है जब समीर वानखेड़े छत्रपति शिवाजी अंर्तराष्टÑीय हवाई अड्डे पर बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम अधिकारी तैनात थे। तब शाहरूख खान परिवार सहित विदेश की यात्रा से वापस देश लौटे रहे थे तो एयरपोर्ट पर ही किंग खान का पाला समीर वानखेड़े से पड़ गया।
खान परिवार उस समय जरूरत से अधिक सामान लेकर जब एयरपोर्ट से बाहर जाने लगे तो शाहरूख को परिवार समेत समीर वानखेड़े ने रोक लिया। तब समीर ने कस्टम ड्यूटी की चोरी के जुर्म में बॉलीवुड सितारे शाहरूख खान पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। फाइन भरने के बाद ही शाहरूख को वहां से जाने दिया गया।
बता दें कि शाहरुख खान उस समय 20 लगेज के साथ लंदन व हालेंड से यात्रा कर देश लौटे थे। इसलिए खान परिवार को पूछताछ के लिए कई घंटे समीर की टीम ने रोेके रखा था। सामान की चेकिंग की गई तो उसमें से विदेशी सामान मिला था जिस पर कस्टम चार्ज बनता था जो कि नहीं अदा किया गया।
स्टार पुत्र आर्यन खान से पहले भी कई फिल्मी हस्तियां भी समीर वानखेड़े के राडार पर आ चुकी हैं जिनमें मुख्यत: अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, बिपाशा बसु, विवेक ओबेरॉय, मिनीषा लांबा, रणबीर कपूर, अनुराग कश्यप, रिया चक्रवर्ती जैसे फिल्मी सितारे शामिल हैं। जिनसे समीर वानखेड़े एनसीबी कार्यालय में परेड करवा चुके हैं। वहीं बॉलीवुड गायक मीका सिंह को भी मात्रा से अधिक विदेशी करंसी के साथ धर चुके हैं।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…