क्या आपकी एड़िया भी फटी हुई है ? तो ये होममेड पेस्ट सिर्फ आपके लिए है जो 2 दिनों में क्रैक हील को करता है ठीक !

Crack Heel : गुलाबी मौसम जितना खूबसूरत होता है. उतना ही खराब इस मौसम का असर होता है. अक्सर सर्दियों के मौसम में त्वजा की समस्या हर किसी को होती है, इन समस्यओं में एक सबसे बड़ी समस्या एड़िया फटना भी होता है, अक्सर लोगों की एड़िया इस मौसम में फट जाती हैं. खासकर घर की ग्रहणी के साथ ये समस्या देखने को मिलती है. ये समस्या कई बार महिलाओं को शार्मिंदा भी करती है. यहीं नहीं फटी एड़ियों में कई बार इतना दर्द होता है कि चलना भी मुश्किल हो जाता है।

वही बाजार में कई अच्छी क्रीम मौजूद होने के बाद भी आपकों राहत नहीं मिल पाती, तो चलिए आपको बताते है. कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो एंटीसेप्टिक क्रीम से भी पहले फायदा पहुंचा सकते हैं तो अब फटी एड़ियों की टेंशन छोड़िए और इन नुस्खों को अपनाए –

हल्दी ,नीम और घी :

हल्दी संक्रमण होने से रोकती है, वहीं नीम एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, लेकिन घी घाव को भरने में मदद करता है. ऐसे में आप घी में हल्दी और नीम मिलाकर पेस्ट बनाकर, स्टोर कर के रख सकती हैं, और आपनी फटी एड़ियों पर लगा सकती है।

इसकी सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच घी
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक छोटा चम्मच नीम का तेल

कैसे इस पेस्ट को इस्तेमाल करें ?

  • आप एक कटोरी में घी को गर्म करके उसके साथ ही हल्दी और नीम का तेल डालकर मिला लें.
  • इसके बाद अपने पैरों को एक बार अच्छे से धोकर साफ कर ले.
  • इस तैयार पेस्ट को अपने पैरों पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें.
  • सुबह पैरों को धो कर फिर थोड़ा सा गुनगुना घी पैरों में लगाकर छोड़ दें.

आपके पैरों का दर्द 2 दिन के अंदर कम होना शुरू हो जाएगा साथ ही त्वचा भी मुलायम होने लगेगी.

घी मोम और नारियल तेल:

नारियल तेल प्राकृतिक रूप से दवाइयों जैसा काम करता है. ये एंजाइन से भरा होता, जो त्वचा को मराइस करने में मदद करता है. मोम पैरों में एक सॉफ्ट परत बनाती है जो उन्हें और फटने नहीं देती इसके साथ ही त्वचा को हिल करने में मदद मिलती है.

सामग्री

  • एक बड़ा चम्मच घी
  • आधा कप मोम
  • एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल

कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले एक कटोरी में गर्म किया हुआ ही डालें इसके बाद मॉम और नारियल के तेल को भी गर्म करके इसमें मिलाएं.
  • अब अपने पैरों को स्टोन से पहले स्क्रब करें. गुनगुने पानी से धो कर सुखा लें.
  • घी का तैयार मास्क को अपनी एड़ियों के साथ-साथ पूरे पैर में लगाएं और इसे रात भर के लिए रहने दे.
  • सुबह अपने पैरों को साफ करके आप उन में घी या नारियल तेल लगा सकती हैं.
  • इस नुस्खे से जल्द ही आपको आराम मिलेगा फटी एड़िया भी भरने लगेगी.
Swati Singh

Recent Posts

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उमड़ी आम जनता, पहले दिन पहुंचे 25 हजार से ज्यादा लोग

India News (इंडिया न्यूज),International Trade Fair 2024: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय…

22 minutes ago

इस देश पर 186 सालों से राज कर रहे हैं मजदूर-मिस्त्री, PM Modi जहां गए वहां की कहानी सुन कर सन्न रह गए दुनियावाले

Girmitiya Labourers In Guyana: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों के बाद गुयाना के…

28 minutes ago

कच्ची शराब के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, बनाई शराब हुई बरामद

India News (इंडिया न्यूज), Police Raid: उज्जैन जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस…

41 minutes ago